Home Gau Samachar दो चाटें क्या मार दिए मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं

दो चाटें क्या मार दिए मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं

15
0
गाजियाबाद. गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में पहले गाय काटकर खाने की बात कहने वाले बयान से वायरल हुई युवती फरजाना का एक और नया वीडियो सामने आया है. इस बार भी युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक बार फिर लोगों को उकसाने वाला बयान दिया है.
 शालीमार गार्डन की रहने वाली वही युवती, जो कुछ दिन पहले “गाय काटकर खाने” वाले बयान के कारण चर्चा में आई थी, अब दोबारा सुर्खियों में है. युवती का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती नज़र आ रही है- “सभी मेरे भाइयों को सलाम, मैंने वो वीडियो काफिरों और अंध भक्तों के लिए बनाई थी. मुझे किसी से डर नहीं है, ना मैं भागी, ना जेल गई. दो-तीन हज़ार लोगों के सामने मुझे दो चांटे क्या लग गए, तुम क्या समझे मैं डर जाऊंगी? अली के चाहने वाले भागते नहीं हैं. ”

वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग

वीडियो में युवती ने कई जगह अभद्र भाषा का उपयोग किया है और सोशल मीडिया पर खुलेआम चुनौती दी है. इस वीडियो में युवती का लहजा उत्तेजक और भड़काऊ बताया जा रहा है, जो सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकता है. स्थानीय लोगों ने इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मांग की है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे.
Previous articleम.प्र. स्थापना दिवस (1 नवम्बर) पर विशेष प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रगति पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश
Next articleगाय का मांस मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here