कुएं में गिर रहे बेसहारा गौवंश व जीव जंतु
गौसेवक जान जोखिम में डालकर कर रहे बचाव कार्य
मुरैना:- नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 रामनगर में एक खेत में खुले पड़े कुएं में श्वान गिर गया जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति नंदू दंडोतिया आम के पत्ते तोड़ने गया तो उसे उस कुत्ते की आवाज सुनाई दी पहले तो वह डर गया फिर उसने कुएं में देखा तो कुत्ते की रोते हुए आवाज सुनाई दे रही फिर नंदू दंडोतिया ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को यह जानकारी दी गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह जानकारी मिलते ही बचाव कार्य का सामान लेकर मौके पर पहुंचे और नगर निगम को सूचना दी लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई फिर स्थानीय गौसेवक सुदामा कुशवाह, विनय यादव, रामकुमार राठौर, अजय राठौर,बबलू शर्मा, राजू राठौर, अजीत परिहार आ गए और रात्रि होने से पहले ही जल्दी बचाव कार्य शुरू किया
गौ रक्षा दल के गौसेवक सुदामा कुशवाह बॉडी हार्डनेस पहनकर कुएं में उतरे और कुएं में अंदर देखा तो सांप भी था फिर जमीन से ऊपर लटककर ही कड़ी मशक्कत करके कुत्ते को रस्से में फसाया और ऊपर खींच लिया
कुछ दिन पूर्व भी हड़वांशी गांव में, जिंगनी गांव में, थरा गांव में बसैया गांव में, जौरा के आलापुर में किशनपुर में खुले कुएं में गौवंश के गिरने की घटना घटी लेकिन अभी तक प्रशाशन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।