Home Entertainment हीना सोनी के अभिनय को परिवार से मिलता है पूरा समर्थन

हीना सोनी के अभिनय को परिवार से मिलता है पूरा समर्थन

16
0

 

अभिनेत्री हीना सोनी मूलतः मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर की रहने वाली हैं। पिछले कई वर्षों से वे मुंबई में रह रही हैं और अभिनेत्री के रूप में कार्य कर रही हैं।

हीना ने अपने अभिनय की शुरुआत टिक-टॉक से की। वह शौकिया तौर पर वीडियो बनाती थीं। जब उनके परिवार ने ये वीडियो देखे तो उन्हें बहुत पसंद आए और उन्होंने हीना को पूरा समर्थन दिया। इसके बाद हीना के लाखों सब्सक्राइबर बने और उनके अंदर अभिनय की गहरी रुचि पैदा हुई। इसी जुनून ने उन्हें मायानगरी मुंबई की राह पर ला खड़ा किया।

मुंबई आने के बाद हीना ने कई ऑडिशन दिए। सिर्फ 15 दिन बाद ही उनका चयन दर्शन जरीवाला की एक विज्ञापन फिल्म के लिए हुआ। इसके बाद उन्हें दूरदर्शन के शो जुर्म और सज़ा में काम करने का अवसर मिला, जिसकी शूटिंग सूरत में हुई। हालांकि, किसी कारणवश यह शो रिलीज़ नहीं हो सका।

इसके बाद हीना को छोटी सरदारनी और ससुराल सिमर का जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम करने का अवसर मिला। तभी कोरोना महामारी आई, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह ठप हो गई। वह वापस अपने घर लौट गई। उस समय इंदौर में धारावाहिक एक दूजे की परछाई की शूटिंग सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ हो रही थी और हीना को इस धारावाहिक में अभिनय करने का मौका मिल गया।

हीना को डेटॉल जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करने का मौका मिला। उन्होंने टीवी और प्रिंट के लिए कई विज्ञापन शूट किए। आगे भी वे इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। आज उनके पास खुद का ब्रांड “सोही साड़ीज” भी है।

जल्द ही हीना की आगामी तमिल फिल्म वन बाय फोर रिलीज़ होने जा रही है। इसके साथ ही उनका नया म्यूजिक वीडियो सांग भी आने वाला है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इससे पहले भी वे कई म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज़ और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने मॉडलिंग और रैम्प वॉक भी किया है।

सोशल मीडिया पर भी हीना काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वे ट्रैवलिंग और खूबसूरत लोकेशन से जुड़े ब्लॉग्स डालती हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जल्द ही वे अपने चैनल पर दो बड़े सरप्राइज़ भी लेकर आने वाली हैं।

हीना को निर्देशक इम्तियाज अली, संजय लीला भंसाली और अनुराग कश्यप की फिल्में बेहद पसंद हैं। वे मदर टेरेसा को अपना आदर्श मानती हैं और निकट भविष्य में एक एनजीओ खोलना चाहती हैं, जो महिलाओं और वृद्धजनों की सहायता के लिए कार्य करेगा। वैसे वे अभी भी जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं।अगर भविष्य में मौका मिला तो जनसेवा हेतु वह राजनीति में भी आना चाहती हैं।

हीना को डांस और म्यूजिक सुनना पसंद है। उनका मानना है कि हर इंसान को स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर होना चाहिए, खासकर महिलाओं को। वे कहती हैं कि महिलाओं में इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें किसी और का सहारा न लेना पड़े। डर या समाज के बंधनों से पहले ही अपने सपनों को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहिए। खुद पर विश्वास इतना मजबूत होना चाहिए कि उड़ान भरने के लिए आसमान भी छोटा पड़ जाए।

Previous articleशिवजी की अनन्य भक्त है अभिनेत्री माही किरण 
Next articleसुरेश वाडकर गायेंगे लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट के सुर संगम कॉन्सर्ट में राजकपूर के फिल्मों के गीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here