Chaibasa (Ramendre Kumar Sinha) : कामधेनु सेवा समिति चाईबासा की ओर से गौ गंगा कृपाकांछी पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज द्वारा शंभू मंदिर परिसर में प्रवचन शुरू हुआ. इस प्रवचन के दौरान महाराज जी ने कहा कि कोरोना के कार्यकाल के दौरान मंदिर कार्यालय सभी जगह पर ताले लटक गए पर गौशाला में कुछ नहीं हुआ
इससे यह प्रमाणित हो चुका है कि गौशाला ही मंदिर है और गौ माता ही सर्वश्रेष्ठ है. इस कार्यक्रम से पूर्व करणी मंदिर से शंभू मंदिर तक एक कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया और इस कलश यात्रा का समापन शंभू मंदिर में हुआ