मुंबई – भारत का पहला गौवंश पर आधारित राष्ट्रीय समाचारपत्र गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगाँठ तथा “सर्वोत्तम सम्मान समारोह” का आयोजन 6 अगस्त 2025 को जुहू इस्कॉन सभागार, मुंबई में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ॲड. आशीष शेलार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामलों के कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, मुंबई भाजपा अध्यक्ष, वांद्रे पश्चिम से विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य) थे। अन्य प्रमुख अतिथियों में शेखर मूंदड़ा (अध्यक्ष, महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग), श्याम बिहारी गुप्ता (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग), अभिजीत राणे (सचिव, मुंबई भाजपा, सुप्रसिद्ध कामगार नेता एवं समूह संपादक मुंबई मित्र), प्रशांत काशिद, सुनील सेठी (प्रबंधक, आर्ट मीडिया), डॉ. महेंद्र गर्ग ( गौ  वैज्ञानिक, कोटा, राजस्थान) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य पवन त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष – श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई) ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत ने किया।
इस अवसर पर गौसेवक उमेश शाह एवं प्रफुल कटेलिया द्वारा लिखित एवं प्रकाशित गौ माता विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति सेलिब्रिटी सिंगर मंगेश वडागले एवं उनकी टीम ने दी।
गऊ भारत भारती, जो गौवंश संरक्षण, गौ-आधारित कृषि एवं अर्थव्यवस्था तथा इसके सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत है, ने अपनी परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी “सर्वोत्तम सम्मान” उन विभूतियों को प्रदान किया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर समाज व देश को नई दिशा दी।
सम्मानित विभूतियाँ –

पत्रकारिता: श्री नारायण तिवारी (संपादक, दैनिक यशोभूमि), श्री राघवेंद्र नाथ द्विवेदी (कार्यकारी संपादक, हमारा महानगर), श्री राजेश त्रिपाठी (टीवी पत्रकार, एबीपी न्यूज़)

साहित्य: डॉ. रोशनी किरण, सुश्री हेमा चंदानी, श्री पंकज तिवारी, डॉ. जितेंद्र पांडेय
गौ सेवा एवं गौ-आधारित स्टार्टअप: श्री नितेश वसिष्ठ (पंचगव्य विशेषज्ञ), श्री सुनील रामविलास प्रजापति एवं श्री मनीष रामविलास प्रजापति, डॉ. महेंद्र कुमार गर्ग (गौ वैज्ञानिक, कोटा, राजस्थान), श्री सुरज्ञान गुप्ता (स्पेक्ट्रा क्रायोजेनिक सिस्टम्स प्रा. लि.), श्री उमेश शाह (गौशाला संचालक), श्री प्रफुल कटेलिया (गौ सेवक) श्री विजय गुप्ता ( झाँसी गौवैज्ञनिक )
समाजसेवा: श्री मुस्तफ़ा गोम, श्रीमती प्रीति धीरेन दोशी (ट्रस्टी, मरू घर ओल्ड ऐज होम), डॉ. दिलीप कुमानदास अम्लानी (ट्रस्टी, मरूधर ओल्ड ऐज होम), श्रीमती संघमित्रा ताई गायकवाड (आरपीआई आठवले), श्री तुषार एन. कथारेचा (सचिव – श्री गुर्जर सुतार विश्वकर्मा बाग, विलेपार्ले), श्री अभिषेक जाजू (स्वस्ति श्री त्रिवेणी फाउंडेशन), श्री बिमल भूता (सचिव, भाजपा मुंबई – संस्थापक टीम पार्ले, मुंबई), श्री आर. के. मंधना (ट्रस्टी, सुशील आनंद मंधना चैरिटेबल ट्रस्ट)

उद्योग के क्षेत्र में अनमोल शर्मा , त्रिशूल व्यंकट कोली , डॉ. संजय प्रल्हाद काले , ज्योतिष के क्षेत्र में श्री गुरुजी विनायक भट्ट आदि को दिया गया।
अन्य क्षेत्र में किरणदीप कौर , योगेश लखानी , विनय गोपाल सिंह , डॉ राजाराम त्रिपाठी आदि को प्रदान किया गया।
भव्य आयोजन की सफलता में आयोजन समिति के सदस्य श्री राम कुमार पाल, श्री विशाल भगत, श्री प्रशांत काशिद, विशेष योगदान रहा।
Previous articleभारत की पहली महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर सना सूरी ने किया स्नाइपर बॉक्सिंग प्रोमोशन का आयोजन
Next articleनंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही प्रगतिशील पशुपालक योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here