कृषि मंत्री राम विचार नेताम से मनोहर गौशाला के ट्रस्टी और जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साधना के लिए गोबर से निर्मित सूर्य उपासना पात्र , गोबर की वैदिक माला, फसल अमृत, मनोहर ऑर्गेनिक गोल्ड, गाय एक वरदान पुस्तक, जैन दुपट्टा आदरपूर्वक भेंट की। कृषि मंत्री ने मनोहर गौशाला में होने वाले रिसर्च और बनने वाले उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. जैन का गौ संरक्षण, जैविक खेती, भारतीय परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता सच में प्रेरणादायी है।
Previous articleगौ-सेवा से सुधरेंगे कैदी तिहाड़ जेल में गौशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here