आचार्य लोकेशजी की जन्मभूमि में अस्पताल निर्माण सेवा का सराहनीय प्रयास- राज्यपाल कटारिया

पचपदरा राजस्थान मेरी जन्मभूमि है इसकी सेवा करना मेरा सौभाग्य – आचार्य लोकेश

नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025: अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया से भेंट कर समाज सेवा एवं राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर दिल्ली के कपूरथला भवन में विस्तृत चर्चा की।

विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेशजी ने राज्यपाल की पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की तन मन धन से सहायता करने के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनकी जन्मभूमि राजस्थान के पचपदरा में आचार्य लोकेश सेवा सद्भावना ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण करना चाहते हैं | आचार्य लोकेश ने बताया कि मेरी जन्मभूमि पचपदरा में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भूखंड पर स्मार्ट विलेज मूवमेंट के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन डॉ अनिल वी शाह के सहयोग निर्माण होने वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को विश्व स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध हो सकेंगी |

पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने पचपदरा में आचार्य लोकेशजी के मार्गदर्शन में स्पेशलिस्ट अस्पताल के निर्माण के संकल्प को सराहनीय प्रयास बताया | उन्होंने कहा कि राजस्थान उनकी भी जन्मभूमि है, इसकी सेवा करना मेरा सौभाग्य है | श्री कटारिया ने आचार्य लोकेशजी को अस्पताल निर्माण के संकल्प के लिए शुभकामनायेँ देते हुये कहा कि इसके लिए हर प्रकार का सहयोग करने के लिए वो सदैव उपलब्ध रहेंगे | उन्होने कहा कि आचार्य लोकेशजी के मानवतावादी कार्य बेहद प्रशंसनीय है |

Previous articleत्योहार का आनंद तभी परफेक्ट है जब उसमें तड़क-भड़क के साथ जिम्मेदारी भी हो : पूनम झावर
Next articleगौ-हत्यारों की रिश्तेदार है कांग्रेस’, गौ-मांस टैक्स के आरोप पर सीएम मोहन यादव का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here