उत्तराखण्ड के कांजी हाऊस में गऊ माता की दुर्दशा – गौमाता कांजी हाउस में भूख से भी तड़पती देखी गई -देहरादून के कांजी हाउस में गायों की दुर्दशा पर कांग्रेस ने वीडियो जारी किया
गौ रक्षा और गौ माता के नाम पर वोटों की उगाही करने वालों की हकीकत देखनी है तो देहरादून का कांजी हाउस उसका बहुत बड़ा नमूना है यह कहना है कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी एवं उर्मिला ढोंढियाल थापा का। दसोनी ने बताया कि गुरुवार जब अचानक एक निरीह और गरीब महिला कांग्रेस मुख्यालय गुहार लगाने आई कि नगर निगम प्रशासन ने उसकी गाय पकड़कर कांजी हाउस में डाल दी है और छोड़ने के बदले ₹9 हजार मांगा जा रहा है और उसने ₹9 हजार देने मैं असमर्थता जाहिर की । और फिर कांग्रेस की पार्षद और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ने नगर निगम के डॉक्टर तिवारी से दूरभाष पर बात की और बताया कि महिला के पास 9 हजार देने के लिए नहीं है।