मुरैना:- थाना सरायछोला के अंतर्गत मृगपुरा पंचायत के लाला का पुरा पर खुले पड़े कुएं में गौवंश गिर गया जिसकी सूचना गौ रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री व गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह राठौर को मिली तो वह अपनी टीम व रेस्क्यू का सामान लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि कुआं काफी गहरा व सकरा था गौवंश 80 फीट गहरे कुएं में फंसा हुआ था जिसमें गांव के रामू परमार, छोटू परमार कुएं में घुसे और गौवंश को बांधा लेकिन जब गौवंश को ऊपर खींचा तो रस्सा खुल गया फिर वही द्वारा कुएं में घुसे और गौसेवक सुदामा कुशवाह भी साथ में घुसे जिन्होंने मिलकर गौवंश को सुरक्षित बांधा और गांव वालों की मदद से व ट्रैक्टर की सहायता से गौवंश को बाहर निकाल लिया जिसका पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार कराया।

मौके पर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह,सुदामा कुशवाह,मोहित प्रजापति,लायक सिंह, हर्ष गौड़,दीपक परमार,हरेंद्र सिंह,हनुमान परमार, सत्यपाल परमार बसई, श्यामवीर परमार, छिंगा परमार,आनंद दुबे, शिवनाथ सिंह,अमर सिंह बघेल,निरंजन गुर्जर,दिलीप परमार,श्रीओम, हवलदार सिंह, जसरथ बघेल,पवन,मोनू जाटव,गणेशराम कुलश्रेष्ठ, रणजीत सरपंच, रामू,छोटू आदि

Previous articleअपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं अभिनेत्री रोमा बाली 
Next articleछत्तीसगढ़ – गौ-उत्पीड़न का भयावह मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here