पूर्णिया. अपने गौ रक्षा अभियान को लेकर यात्रा पर निकले जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे. गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है. उन्होंने सभी से आगामी विधानसभा चुनाव में गौ रक्षा को केंद्र में रखते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की. शंकराचार्य जी ने बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों से बात भी की लेकिन इस मुद्दे पर उनसभी की उदासीनता को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनकी तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पूर्णिया प्रवास के दौरान आयोजन स्थल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा. भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया. इस मौके पर वीवीआईटी के निदेशक राजेश मिश्रा, राणाप्रताप सिंह, आतीश सनातनी आदि उपस्थित रहे. उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी है.

Previous articleहिसार में 62 बेसहारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौ अभ्यारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here