माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की कल देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस सनसनी फैला देने वाली घटना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया हैं। जगह जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया हैं। इसी बीच खबर सामने आयी हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटनाक्रम को देखते हुए अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को बड़ा दिया गया हैं।
दरअसल माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था जहां मीडिया के सामने ही तीन लोगों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। STF के अफसर इस मामले में तीनों से पूछताछ कर रहे हैं।
इस पूरी घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट किया गया हैं। सीएम योगी लगातार इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं। वे लगातार अधिकारियों से पल -पल का अपडेट ले रहे हैं। इस पूरी के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है और पूरे प्रदेश में जगह जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है।
Previous articleएनकाउंटर होगा या कोई मार देगा’ : अतीक अहमद जानता था अपना हश्र
Next articleछोटे भाई ने बताया लवलेश कभी-कभी आता था घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here