Home Gau Samachar नील गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत

नील गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत

अंबेहटा। सामने अचानक नील गाय के आ जाने से सड़क पर गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

409
0

नील गाय से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार की मौत

अंबेहटा। सामने अचानक नील गाय के आ जाने से सड़क पर गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक सिरसला गांव निवासी जहांगीर (40) पुत्र मुख्तियार शनिवार सुबह बाइक द्वारा अपने भांजे मोबीन पुत्र नजीर के साथ गंगोह सब्जी मंडी जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह खेड़ा अंबेहटा मार्ग पर स्थित सत्संग भवन के पास पहुंचा तो अचानक नील गाय बाइक के सामने आ गई। इस कारण जहांगीर अपना संतुलन खो बैठा तथा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि मोबीन को मामूली चोट लगी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संदीप कुमार अधाना घायल को अंबेहटा सीएचसी लेकर गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजन जहांगीर को सहारनपुर के निजी अस्पताल में ले गए, परंतु हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन घायल को देहरादून लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया।

Previous articleदीपा देवी की गाय बनी चैंपियन
Next articleफूसगढ़ गोशाला में 45 गायों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here