मुम्बई। चीफ गेस्ट बिग बॉस फेम हेमा शर्मा और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के हाथों एक्टर गौरव सिंह स्टारर म्युज़िक वीडियो “लव जिंदगी” Love Zindagi मुम्बई में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर केक काटकर हेमा शर्मा का बर्थडे भी मनाया गया।
“लव जिंदगी” एक मॉडर्न बॉलीवुड म्यूज़िक वीडियो है, जो प्यार, ज़िंदगी और युवाओं की भावनाओं को खूबसूरत विज़ुअल्स और दिल छू लेने वाले म्यूज़िक के ज़रिए दिखाता है। इस म्यूज़िक वीडियो को मनोज वासुदेव ने डायरेक्ट किया है, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक हैं और अब बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी फोकस कर रहे हैं। उनकी कहानी कहने की स्टाइल और विज़ुअल समझ वीडियो को एक अलग और मॉडर्न बॉलीवुड फील देती है।
इस गाने का म्यूज़िक विजय करुण ने कंपोज़ किया है, जो मलयालम म्यूज़िक इंडस्ट्री के हिट म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। उनके गाने मेलोडी और ट्रेंड्स का अच्छा बैलेंस रखते हैं। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है राजा लक्ष्मी ने, जो एक स्टेट अवॉर्ड विनिंग सिंगर हैं और अपनी दमदार व भावनात्मक गायकी के लिए दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। रूविथ गोविंद ने मेल पार्ट गाए हैं, जो दुबई में रहने वाले एक जाने-माने सिंगर हैं और 3 मलयालम फिल्मों में भी गा चुके हैं। Love Zindagi उनके लिए हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में पहला गाना है।
इस म्यूज़िक वीडियो में गौरव सिंह, पलक और रक्षिका नज़र आ रहे हैं।
गौरव सिंह युवा और उभरते हुए अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी आकर्षक मुस्कान और विनम्र स्वभाव से लाखों दिल जीते हैं। उन्होंने Netflix, MX Player, Amazon Prime और Jio Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद, हम गौरव सिंह से आने वाले समय में और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं। इन तीनों कलाकारों की परफॉर्मेंस गाने में रोमांस, ताज़गी और आकर्षण लेकर आती है।
लॉन्च के अवसर पर अतिथियों में हेमा शर्मा और सुनील पाल के अलावा एक्टर गिरीश थापर और Bay Lehaaz के ओनर ऐक्टर अमन भी मौजूद थे। हेमा शर्मा और सुनील पाल ने गाने की खूब प्रशंसा की और मुख्य अभिनेता गौरव सिंह के लुक और उनके अभिनय को सराहा। इस मौके पर मेहमानों और म्युज़िक वीडियो की टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया लव जिंदगी एक विज़ुअली शानदार बॉलीवुड सॉन्ग जैसा लगता है, जिसमें इमोशन, स्टाइल और म्यूज़िक का बेहतरीन मेल है, खास तौर पर आज की पैन-इंडियन ऑडियंस के लिए। जिनकी परफॉर्मेंस गाने में रोमांस, ताज़गी और आकर्षण लेकर आती है।






