Home Entertainment Bhartiyans : गलवान घाटी हमले पर आधारित देशभक्ति फिल्म भारतीयन्स देख देशवासी...

Bhartiyans : गलवान घाटी हमले पर आधारित देशभक्ति फिल्म भारतीयन्स देख देशवासी होंगे जागरूक

881
0

मुम्बई। आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई एनआरआई प्रोड्यूसर शंकर नायडू की फिल्म भारतीयन्स देशभक्ति की भावनाओ से ओतप्रोत फिल्म है।
निर्माता ने बताया कि यह देश के नागरिकों को जागरूक करने वाली फिल्म है। पड़ोसी देश चीन के द्वारा गलवान घाटी में हुए हमले पर आधारित इस फिल्म को हालांकि सेंसर बोर्ड द्वारा काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 70 सीन पर कैंची चला दी है। फिल्म में शिव तांडव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन को भी हटा दिया। मगर फिर भी फिल्म में काफी रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन और डायलॉग हैं।
अमेरिका के विख्यात कैंसर सर्जन डॉ शंकर नायडू ने इस देशप्रेम के विषय पर पैन इंडिया फिल्म को बड़ी शिद्दत से निर्माण किया है। इसका कॉन्सेप्ट और कहानी काफी अलग है। अमेरिका में रहते हुए भी अपने देशवासियों को एक मैसेज देने वाली फिल्म देने के लिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। इसका शीर्षक भारतीयन्स के अनुसार किरदारों के नाम भी उनके क्षेत्र के नाम पर रखे गए हैं जैसे बंगाली, भोजपुरी, त्रिपुरा, तेलगु, पंजाबी, मराठी इत्यादि जो कि भारतीयन्स हैं।
निर्माता डॉ. शंकर नायडू अदुसुमिल्ली, लेखक व निर्देशक दीना राज ने बिना कोई समझौता किए एक प्रभावी और सशक्त सिनेमा बनाया है। फिल्म का निर्देशन प्रभावी है और कलाकारों ने अच्छा अभिनय प्रदर्शन किया है।


निर्माता शंकर नायडू और निर्देशक दीना राज ने बताया कि इस फिल्म के साथ सेंसर बोर्ड ने पक्षपात करते हुए अन्याय किया है जिससे दर्शक सिनेमा के मैसेज को पूरी तरह नहीं समझ पाएगी। फिल्म के एक्शन सीन से शिव तांडव को हटा दिया जबकि कुछ वर्ष पूर्व प्रदर्शित मणिकर्णिका फिल्म में यही दृश्य नहीं काटा। वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ पॉलिटिशियन कहकर सीन से हटा दिया।
यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को असरदार रूप से दर्शाती है। फ़िल्म की कहानी 3 लड़के 3 लड़कियों के इर्दगिर्द घूमती है, जो कहीं न कहीं मजबूरी में मर्डर किये हुए हैं, उनको ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किया जाता है और सरहद पर भेजा जाता है। उधर 2 भारतीय लड़कियों को टॉप सीक्रेट एजेंट्स के रूप में भेजा जाता है और उन 2 लड़कियों को चीन के लोग पकड़ लेते हैं। उसके बाद दृश्य बड़े रोमांचक हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा।
इस फिल्म में निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बार्गस ने अभिनय किया है।
पंजाब की रहने वाली अभिनेत्री समायरा संधू ने इस फिल्म में एक पंजाबी लडक़ी का किरदार निभाया है। निरोज़ पूचा ने तेलुगु का किरदार बखूभी निभाया है वहीँ सुभारंजन मुख़र्जी ने भोजपुरी किरदार में जानदार परफॉर्म किया है। अन्य सभी कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रतिभा का सशक्त परिचय दिया है।
फिल्म की कहानी और इसका प्रस्तुतिकरण बड़ा प्रभावी है। फिल्म में वर्तमान और अतीत का सुंदर प्रस्तुतिकरण है।
भारत अमेरिकन क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित ‘भारतीयंस’ दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म आज 14 जुलाई, 2023 से सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु में रिलीज हो रही है। यूएफओ मूवीज़ द्वारा फिल्म वितरित की जा रही है।

– संतोष साहू

Previous articleगीतकार – गायक नितिन रायकवार की उपस्थिति में निर्माता संगीतकार द्रोण रामनारायण की हिंदी फिल्म ‘चिल्लर गैंग’ का म्युज़िक B4U द्वारा रिलीज़
Next articlePanchkriti : फ़िल्म ‘पंच कृति – फ़ाइव एलिमेंट्स’ का सुमधुर रोमांटिक गाना ‘मन बावरा’ हुआ रिलीज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here