Home Entertainment अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं अभिनेत्री रोमा बाली 

अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं अभिनेत्री रोमा बाली 

20
0

 

टेलीविजन और फिल्मों की पावरफुल एक्ट्रेस रोमा बाली एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर से कैमरे के सामने लौटने को तैयार हैं। लगभग 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं रोमा अब एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाली रोमा बाली ने अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय धारावाहिक ‘ओम नमः शिवाय’ से की थी। शुरुआत में उन्होंने एक फिल्म साइन की थी जो किसी कारणवश रिलीज़ नहीं हो पाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उन्होंने ‘पुनर्विवाह’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘किट्टी पार्टी’, ‘डोली सजा के रखना’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में अपने दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाई।

फिल्मों में भी रोमा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई – ‘लाइफ एक्सप्रेस’ और ‘जीना इसी का नाम है’ में उनका अभिनय खूब सराहा गया। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘उड़ान’ और आशा पारेख निर्देशित ‘कंगन’ में भी उन्होंने अपने टैलेंट का जलवा दिखाया।

मुंबई में रहकर लगातार एक्टिव रहने वाली रोमा इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल “रोमाबाली एक्टर्स वर्ल्ड” के जरिए मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती हैं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं।

रोमा कहती हैं – “ज़िंदगी किसी का इंतज़ार नहीं करती, इसलिए खुद को मोटिवेट करो और अपने सपनों के लिए आगे बढ़ो। खुद पर भरोसा रखो, क्योंकि मंज़िल तक पहुंचना आपको अकेले ही होता है।”

अपने जीवन के उतार-चढ़ावों से गुज़रकर भी रोमा ने कभी हार नहीं मानी। उनका मानना है – “इंसान को आत्मनिर्भर होना चाहिए, परिवार और काम में संतुलन ही जीवन की सच्ची कला है।”

नई पारी को लेकर बेहद एक्साइटेड रोमा कहती हैं – “मैं फिर से दर्शकों के बीच आ रही हूं, अच्छे प्रोजेक्ट्स के साथ। उम्मीद है, इस बार भी सबका प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।”

रोमा बाली की यह वापसी सिर्फ एक कलाकार की कमबैक स्टोरी नहीं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो सपनों को साकार करने की हिम्मत रखते हैं।

Previous articleयम द्वितीया: भगवान चित्रगुप्त का पूजा दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here