मुरैना:- थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राठौर कॉलोनी में एक नील गाय घुस आई जिसके पीछे कुत्ते पड़ गए और मोहल्ले में भगदड़ मच गई,जिसको स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके काबू किया और एक घर में बंद कर दी। फिर स्थानीय लोगों ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को सूचना दी सूचना मिलते ही गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय गौसेवक महेश राठौर भी मौके पर आ गए फिर गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह ने वन विभाग को कॉल किया जहां वनरक्षक संतोष कुशवाह व संजय कुमार आए और गौसेवकों की मदद से उसे लोडिंग वाहन में लादा फिर क्वारी नदी के बीहड़ में छोड़ कर आए।
मौके पर गौ रक्षा दल के गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह,महेश राठौर के अलावा राजू राठौर,हर्ष गौड़,अक्षय,सौरभ कुशवाह,राहुल राठौर आदि मौजूद रहे।






