जयपुर/पाली, 23 सितंबर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति और समाज में गुरु और गाय का स्थान अत्यंन्त महत्वपूर्ण है। गाय भारतीय संस्कृति में पूजनीय है। भारत में हमारे भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शंकर ने नन्दनी और नन्दी को महत्व दिया है जिसमें इन गौवंश को अहम स्थान दिया गया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र  शनिवार को पाली में रूप रजत विहार में रूप रजत विशिष्ट अथिति गृह व वाचनालय का उदघाटन अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी जीवों के कल्याण में मानव मात्र का कल्याण निहित है। उन्होंने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं के चिंतन को आगे बढ़ाएं और उनके सेवा संकल्पों से समाज को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मनुष्य बनने का अर्थ मानवीय मूल्यों से ओत प्रोत व्यक्तित्व है। मिश्र ने कहा कि सभी जीवों के कल्याण में मानव मात्र का कल्याण निहित है यही सनातन है। आरंभ में संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का वाचन किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन किया तथा उपस्थित भामाशाहों को सम्मानित भी किया। इससे पहले पाली आगमन पर राज्यपाल कलराज मिश्र को हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वागत व अगवानी की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया, विधायक ज्ञानचंद पारख उपस्थित रहे।

 

Previous articleनिर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक “काशी विश्वनाथ” का मुहूर्त
Next articleVideo News – निहारिका रायजादा ने भारतीय सिनेमा में किये 10 साल पूरे, मीडिया के साथ ये ख़ास मौका किया सेलिब्रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here