भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘बलमुआ चल गईले परदेस’ जारी
यह गीत भी बेहद कर्णप्रिय और खूबसूरत है। रानी चटर्जी और सुमित सिंह चंद्रवंशी की जोड़ी दोनों गानों में परफेक्ट लगती है। यह गीत सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज के स्वर में है। यह गीत भी शीघ्र लॉन्च किया जायेगा।