7सितम्बर 2023,गुरुवार ,कालसी देहरादून
-संजय बलोदी प्रखर
✍🏻आज दिनांक 7 सितंबर 2023 गुरुवार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्थानीय जनता को यमुना नदी के तट पर स्थित हरिपुर (कालसी )घाट के निर्माण कार्य एवं लोक पंचायत द्वारा प्रस्तावित जमुना कृष्ण धाम मंदिर का शिलान्यास कर दिया उपहार …!
इस अवसर पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि अपनी आध्यात्मिक ,पौराणिक व सनातनी संस्कृति के लिए परिचित है …यह कार्य इन्हीं अध्यायों को पुनर्जीवित, अग्रसर व लिखने का कार्य करेगा..! हरिपुर क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ..जिससे न केवल धार्मिक महत्व में बृद्धि होगी बल्कि रोजगार के अवसरों में भी विस्तार होगा …!

वर्तमान में जौनसार -बावर क्षेत्र बागवानी, फल -सब्जियों के उत्पादन में अपना विशिष्ट स्थान रखता है,,किंतु निकट भविष्य में हरिपुर धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाएगा ..!निश्चित ही केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार निरंतर विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है…, जिसके अंतर्गत प्रमुख धामों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है और अन्यत्र स्थानों पर भी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने यमुना कृष्ण धाम की स्थापना हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कालसी क्षेत्र की विभिन्न प्रस्तावित विकास योजनाओं को भी शीघ्रता -शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा ..! इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिपुर स्थित जमुना तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश व राज्य की जनता की उन्नति व खुशहाली की कामना की..!
कार्यक्रम में सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ..विधायक मुन्ना सिंह चौहान ,स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, उपनिदेशक एमडीडीए – वंशीधर तिवारी,, व अपर सचिव -रणवीर सिंह चौहान सहित कई महानुभाव उपस्थित थे।

Previous articleवाइब्रेट विलेज के विकास हेतु आइटीबीपी को राज्य सरकार का मिलेगा पूर्ण सहयोग- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड)
Next articleGovatsa Dwadashi 2023 गोवत्स द्वादशी कब ? इस दिन गाय-बछड़े की पूजा का खास महत्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here