उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के लोगो व आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया..!
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की उपयोगिता व आवश्यकता पर बल देते हुए अपने संबोधन में कहा कि -प्रत्येक राज्य में उसके नागरिकों की अपनी आशाएं -आकांक्षाएं होती है और यह अच्छा व बृहद अवसर है हमारे राज्य के लिए कि हम इस इन्वेस्टर्स समिट का अवसर के रूप में अधिकतम लाभ लें, तथा अधिकाधिक निवेश के लिए मार्ग प्रशस्त करें।
निवेश व उद्योग क्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों का संक्षिप्त रूप में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग जगत की हस्ती व अन्य प्रमुख औद्योगिक संगठनों से लगातार समन्वय स्थापित कर रही है! इसी के तहत संबंधित विषयों व प्रमुख बिंदुओं को लेकर 17 अगस्त 2023 को देहरादून में व 21 अगस्त 2023 को दिल्ली में उद्योग समूह के शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद स्थापित कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए तथा उनके उपयोगी सुझाव को भी सरकार की ओर से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया गया…! जिसके तहत सेवा, लॉजिस्टिक,सोलर, एमएसएमई आदि कई नीतियों में सुधार भी किया गया।
इस संवाद के उत्साहजनक वातावरण में उद्योगपतियों का अच्छा प्रतिसाद मिला..! जिसमें यह तथ्य विशेष संज्ञान में आया कि उनके मन-मस्तिष्क में निवेश को लेकर जिज्ञाषा व आकर्षण है…! मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में पूर्व से ही स्थापित उद्योगपतियों को राज्य का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए उनके स्वयं भी राज्य में निवेश की इच्छा को सुखद बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के निवेश से रोजगार व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि होगी ,जिससे राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा सकेगा..!
गत कुछ वर्षों से यह राज्य पर्यटन एवं आध्यात्मिक ,,शांति क्षेत्र में डेस्टिनेशन(अंतिम पड़ाव ) के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन भी बना है..! इज ऑफ डूइंग व्यवसाय में उत्तराखंड विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले डेस्टिनेशन श्रेणी में है ..जबकि रोजगार सृजन की दृष्टि से पर्वतीय राज्यों में प्रथम ,व देश में आठवें स्थान में प्रत्येक क्षेत्र में डेस्टीनेशन है जो की उन्नति के पथ पर बढ़ते राज्य के लिए सुखद है…! लोग यहां अब शांति,, वेल्थ,,, हेल्थ व उद्योग के लिए आते हैं वास्तव में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन का उद्देश्य मात्र उद्योग व औद्योगिक जगत के निवेश को प्रोत्साहित करना ही नहीं है बल्कि उत्तराखंड में नए रोजगारों के सर्जन ,प्रदेशवासियों की आय में वृद्धि, जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो को भी अनवरत जारी रखने का सतत प्रयास भी है..! जिससे प्रदेश में अधिकाधिक निवेश का प्रवाह भी बढे ..इसके लिए ठोस व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है..!
गत वर्षों के अनुभव से भी हमने वर्तमान में भी कुछ सुधार किए हमारा न्यूनतम लक्ष्य ढाई लाख करोड़(2.5 करोड़) के निवेश को प्राप्त करना है इसी प्रकार जीएसटी के लाभ को भी दो गुना करने का लक्ष्य रखा है..! सरकार की महत्वाकांक्षी व दूरदर्शी योजनाओं के तहत राज्य में 6000 एकड़ भूमि बैंक की स्थापना की गई है…….. *निश्चित ही 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूर्ण करने की ओर हमारा राज्य अग्रसर है ! इन्वेस्टर समिट इसी उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास है जिसमें उद्योगपतियों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
अपने उद्बबोधन के समापन में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि- यह राज्य आप सभी का है आप भी इसमें सहभागी बने ..!इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री ने निवेशकों को किसी भी प्रकार की सहायता /जानकारी या उद्योग स्थापना हेतु- अनुज्ञा/ स्वीकृति के लिए ऑनलाइन, सिंगल विंडो, क्लीयरेंस, पोर्टल www.investuttarakhand.uk.gov.in जारी किया। साथ ही कार्यक्रम में डेस्टिनेशन ऑफ उत्तराखंड पर आधारित एक सांकेतिक संक्षिप्त वृत्तचित्र को भी प्रदर्शित किया गया . !
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 लोगो, वेबसाइट लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,, सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी व सचिव विनय शंकर पांडे सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्यों ने भाग लिया।
-संजय बलोदी प्रखर