चेन्नई/जयपुर (राजस्थान) : गऊ भारत भारती
गौ सेवा अभियान मैं जूते फलोदी राजस्थान के गौ सेवा मिलीन पशु प्रेमी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि रविंद्र जैन आजकल इको फ्रेंडली तकलीफ के माध्यम से तथा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के विषय में जागृति फैला रहे हैं। रविंद्र जी अभी कुछ दिन पहले कन्याकुमारी से क्रश यात्रा अभियान में कश्मीर की यात्रा करके आए हैं वहां उन्होंने बड़े गर्मजोशी के साथ में इको फ्रेंडली बैग और उस प्रकार के बैग बनाने के का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मिशन क्लीन खीचन व महावीर इंटरनेशनल संस्था ने मिलकर विद्यार्थियों के बीच में जागृति लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक थैली मुक्त दिवस पर ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल ,बाल अकादमी में कार्यक्रमों का आयोजन किया। मिशन क्लीन खीचन की टीम में चेष्टा जैन, विनोद ,लक्ष्मी व ललिता ने मिलकर विद्यार्थियों को छोटे नाटक के माध्यम से बताने का प्रयास किया कि किस प्रकार हम अपने घर में प्लास्टिक की थैली को आने से रोक सकते हैं। महावीर इंटरनेशनल संस्था के मधुकर मौखा ने प्लास्टिक की उत्पत्ति में काम आने वाले हानिकारक केमिकल व उनके हमारे ऊपर पड़ने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सभी को बताया कि हमें प्लास्टिक की थैली को क्यों छोड़ना चाहिए।

आगे रविंद्र अभी कहां कि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण निदेशक रविंद्र कुमार जैन ने विद्यार्थियों से प्रश्न उत्तर के माध्यम से कपड़े की थैली के सकारात्मक प्रभाव पर बातचीत की एवं उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कपड़े की थैली उपयोग लेने तथा अपने परिवार जनों को इसके उपयोग की प्रेरणा करने की शपथ दिलाई। महावीर इंटरनेशनल के भीखम सिंह ने सभी विद्यालयों के प्रबंधक टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous article10 लाख के चार वार्षिक पुरस्कारों के 27वें नामांकन की अंतिम तिथि है 31 जुलाई 2023, एक पुरस्कार पशु कल्याण के नाम
Next articleअपोलो की बड़ी उपलब्धि, हॉस्पिटल में हुआ 500 अंग प्रत्यारोपण 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here