मुंबई : BMC चुनाव में उद्धव-राज ठाकरे के बीच गठबंधन के बाद बीजेपी और शिंदे सेना में भी मिलकर चुनाव लड़ने की सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी 135-140 सीटों और शिंदे सेना 85-90 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हो गई है। रामदास आठवले की आरपीआई को बीजेपी कोटे से सीट मिलेगी। रविवार को महायुति के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की संभावना है। वहीं राज्य की सत्ता में शामिल अजित पवार की एनसीपी बीएमसी चुनाव में महायुति का हिस्सा नहीं होगी।
बीएमसी चुनाव में गठबंधन के लिए शिंदे सेना और बीजेपी नेताओं के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से यह साफ़ हो गया था कि शिंदे सेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उसके बाद सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच कई राउंड की मीटिंग हुई। शुक्रवार को भी दोनों दलों के नेताओं ने बैठक की।
शुरू में बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन शिंदे सेना भी मुंबई में अधिक सीटें चाहती थी, इसलिए सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान चल रही थी। लेकिन शुक्रवार की बैठक के बाद दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है। इसके तहत बीजेपी 135-140 सीटों और शिंदे सेना के 85-90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्म्युला तय हो गया है।
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल एनसीपी अजित गुट बीएमसी चुनाव में महायुति से बाहर हो गई है। एनसीपी अजित गुट मुंबई में बीएमसी चुनाव नवाब मलिक के नेतृत्व में लड़ने जा रही है। बीजेपी और शिंदे सेना ने नवाब मलिक के नेतृत्व में एनसीपी को महायुति में शामिल करने से इनकार कर दिया है। बीजेपी के आशीष शेलार और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने नवाब मालिक के रहते एनसीपी से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि अजित गुट को छोड़कर महायुति में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है।








