Home Entertainment लोनावला में अभिनेता विंदु दारा सिंह ने सिखाया सफलता के गुर 

लोनावला में अभिनेता विंदु दारा सिंह ने सिखाया सफलता के गुर 

21
0

 

मुंबई। लोनावला में हाल ही में संपन्न हुई चार दिवसीय भव्य कार्यशाला “अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट” ने महाराष्ट्र के उद्यमियों को सोच, सिस्टम और नेतृत्व के एक नए स्तर से परिचित कराया। यह कार्यक्रम केवल व्यवसायिक विकास तक सीमित न रहकर, जिम्मेदार नेतृत्व, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण की स्पष्ट दृष्टि प्रस्तुत करता है।
इस परिवर्तनकारी कार्यशाला का आयोजन देविदास ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध स्पिरिचुअल बिज़नेस कोच और मेंटर देविदास नाईकरे ने किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिज़नेस का वास्तविक उद्देश्य केवल मुनाफ़ा नहीं, बल्कि समाज को सशक्त बनाना और राष्ट्र के विकास में योगदान देना है।
कार्यशाला में बिज़नेस चक्र मॉडल, माइंडसेट री-प्रोग्रामिंग, टीम स्ट्रक्चर और लीडरशिप, ब्रांडिंग व बिज़नेस सिस्टम्स, रेवेन्यू ग्रोथ फ्रेमवर्क, बिज़नेस को सेवा के रूप में समझना तथा स्पिरिचुअल लीडरशिप पर गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह के दौरान महाराष्ट्र के चयनित उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दीपक पाल, डॉ. नेहा सिंह रोडा, भावना योगेश आरोते, डॉ. रुचि गुलाटी, शब्बीर मोहम्मद गुलजार शेख, लहू शेटे, ज्योति सिंह, नवगांव साधु, स्त्री Streee सोशल फाउंडेशन, रफीक युनुस ढुक्का, संदीप अध्यापक, सुंदीप भडाडे, संदेश भुजबळ और धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य शामिल थे।
देविदास ग्रुप ऑफ कंपनी के शीर्ष बिज़नेस कोच—वेदांत नाईकरे, प्रमोद भुजबळ, डॉ. स्नेहा हिंगे, मिहिर शेखावल, हर्ष, देवा नारायणकर, डॉ. सुनील सुतार, प्रफुल्ल कांबळे, कुशल लोणारकर, दीपेश पांडे और अजय राणे—इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता विंदु दारा सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा,“सच्ची सफलता वही है, जब आपका बिज़नेस आगे बढ़े और साथ-साथ समाज को भी ऊपर उठाए।”

कार्यक्रम का मुख्य संदेश सभी प्रतिभागियों के मन में गहराई से गूंजा कि “जब नेतृत्व सेवा की भावना से जुड़ा होता है, तब बिज़नेस टिकाऊ, प्रभावशाली और अर्थपूर्ण बनता है।”

Previous articleबिग बॉस फेम हेमा शर्मा द्वारा गौरव सिंह स्टारर म्युज़िक वीडियो “लव जिंदगी” हुआ लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here