गौवंश व बेसहारा जानवरों की समस्या व शहर की समस्याओं को लेकर समाजसेवी रुद्रप्रताप सिंह ने जिलाधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ से की भेंट।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ व नगर निगम आयुक्त को बुलाकर कुछ समस्याओं का तुरंत करवाया निराकरण ।

मुरैना:- शहर की समस्याओं व गौवंश के साथ हो रही क्रूरता व अन्य समस्या को लेकर गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह व उनकी टीम ने जिलाधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ से भेंट कर आवेदन दिया। जिसमे गौसेवकों ने बताया कि मुरैना जिले में आये दिन गौवंश के साथ क्रूरता पूर्वक अत्याचार किया जा रहा व निम्नलिखित अन्य विषयों को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। आवेदन में लिखा कि
1. रात्रि के समय में पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्शकों की डयूटी लगायी जाये।
2. जिले भर में पॉलीथीन के उपयोग से गंदगी फैल रही है एवं पॉलीथीन कचरा खाने से गौवंश की मृत्यू हो रही जिस कारण से शहर की सुन्दरता भी खराब हो रही है
3. नगर निगम द्वारा संचालित देवरी गौशाला में जिन पशु चिकित्सक की डयूटी लगी हैं वह समय पर नहीं आते जिससे गौवंश की मौत होती है उन पर कार्यवाही की जाऐ
4. शहर के किसी मुख्य चौराहे या मुख्य स्थान पर गौमाता की मूर्ती लगाई जाये
5. स्वान व बंदर अन्य बेसहारा छोटे बड़े जीव जंतुओं, पंक्षियों के लिए घर (Animal sheltar) बनाया जाए
6. जिले भर में जगह जगह निजी व्यक्तिगत व शासकीय कुएं खुले पड़े है उनमें आये दिन गौवंश व अन्य बेसहारा जीव जंतु गिर रहे हैं जिस वजह से उनकी मृत्यू हो रही है उन खुले पड़े कुओं को बंद कराया जाए।
7. विवाह स्थल,(मैरिज होम, गार्डन)शादी समारोह में जो सड़ा गला खाना, पत्तल दोने रोड़ पर फेंक देते है जिससे गंदगी फैलती है और कचरा खाने से गौवंश के फूड पॉइजन होता हे जिससे उनकी मृत्यु होती है उनको बंद कराया जाए।
8.गौ एम्बूलेंश को 24×7,रात्री व अवकाश वाले दिन भी चालू किया जाऐ और वाहन दुर्घटना में घायल गौवंश को उठाने के लिए नगर निगम की सीमा से बाहर नेशवल व राज्य हाईवे पर 10 कि.मी. तक उसका क्षेत्र बड़ाया जाये।
9. इस समय सर्दी अधिक पड़ रही है जिसके लोगो व गौवंश के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए।
व अन्य समस्याओं को मौखिक बताया जिनमें नगर निगम व जिले भर में कचरे का डेर (डंपिंग स्टॉप)वहां किया जाता है जहां बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर है जहां नाले खुले पड़े है उन्हीं के पास कचरा डंप किए जा रहे है जिनसे गौवंश की करंट, नालों में गिरकर व कचरा पॉलीथिन खाने से असमय मृत्यू हो रही हैं उन पर रोक लगाई जाए व जिले भर में भी जहां ट्रांसफार्मर रखे है उस स्थान से कचरे के ढेर हटाए जाए और ट्रांसफार्मरो व नालों को कवर किया जाए।.
शहर व जिले भर जगह जगह अवैध तरीके से धार्मिक स्थानों व सार्वजनिक जगहों पर मीट मांस की दुकानें खुली है जो मांस का अपशिष्ट है उसे पास ही फेंक देते है जिसे कुत्ते खाते है और मांस खाकर उनकी प्रवृत्ति खतरनाक हो जाती है जिससे वह लोगों पर हमला करते है और छोटे बछिया बछड़ों को जकड़कर मौत के घाट उतार देते है और अपशिष्ट से प्रदूषण भी फैल रहा है उनपर कार्यवाही कर उन्हें बंद कराया जाए।
जगह जगह नाले खुले पड़े है उनमें आए दिन गौवंश की गिरकर मृत्यु हो रही है व चोटिल हो रहे है उन खुले पड़े हुए नालों को बंद किया जाए।
मुडिया खेड़ा बायपास पर जहां डिवाइडर बना है वहां पानी का भराव हो रहा और गंजरामपुर की मोड़ से लेकर एस्सार पेट्रोल पंप से जेब्राखेडा मोड़ तक हाइवे पर लाइट न होने की वजह से एक्सीडेंट हो रहे है जहां लाइट की व्यवस्था की।
ग्रामीण क्षेत्र में जहां गौवंश मर जाते है जो सड़क किनारे व सार्वजनिक जगहों पर पड़े पड़े सड़ते रहते है उनका व्यवस्थित अंतिम संस्कार किया जाए।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ व नगर निगम आयुक्त को बुलाकर कुछ समस्याओं का तुरंत करवाया निराकरण । जिनमें गौ एम्बुलेंस की सीमा क्षेत्र नगर निगम से 3 km बढ़ाया गया। पॉलीथिन भी जल्द पूर्ण रूप से बंद की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में गौ सांसद समाजसेवी रुद्रप्रताप सिंह रणबंका,बिहारी लाल शर्मा,गौसेवक पवन गुर्जर,भूपेंद्र सिकरवार,सोनू यादव, गौ रक्षा दल के संभागीय अध्यक्ष सौरभ कुशवाह,हर्ष गौड आदि मौजूद रहे

Previous articleपूनम की आगामी फिल्म कलिंगा की शूटिंग उत्तराखंड में होगी पूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here