कन्नौज: जिले में देर शाम पुलिस ने गौ तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके साथ मुठभेड़ की. यह मुठभेड़ कन्नौज के निकवा गांव के पास स्थित जंगल में हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 26 गौवंश, तीन तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, सुबह कन्नौज की तालग्राम थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में गौवंश तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के निकवा कट के पास कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली. कंटेनर में 26 गौवंश बरामद हुए और एक तस्कर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कंटेनर में सवार अन्य तस्कर, जिनमें कंटेनर चालक भी शामिल था, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.








