एडिटिंग पूरी, डबिंग होगी शीघ्र शुरू

प्रीति इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही निर्माता सौरभ शर्मा की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म “पुलिस वाली बहू” की सम्पूर्ण शूटिंग वीरपुर (बिहार) के विभिन्न लोकेशनों पर सम्पन्न हो गई है। फिल्म की एडिटिंग भी कम्प्लीट है और डबिंग शीघ्र ही आरंभ होनेवाली है। फिल्म के लेखक निर्देशक मुरली लालवानी हैं। मुख्य कलाकार है : कुणाल सिंह, अविनाश शाही, सौरभ शर्मा, प्रियांशु सिंह, माही खान, धुरबा कोइराला, सी पी भट्ट, राज कपूर शाही, सीमा सोनी, साहब लालधारी, इंद्रासेन यादव, विक्की बादशाह, संजय कुमार मांझी, सरस्वती, अंकिता मिश्रा, जय यादव, लक्की पाटिल और अमित पाठक। संगीत ओम झा, कैमरामैन राजन आर्या और एक्शन आर के श्री का है।
“पुलिस वाली बहू” एक फैमिली ड्रामा है। एक जमींदार साहब हैं जिनकी पत्नी एक बेटा जन्मते ही स्वर्ग सिधार जाती है। बच्चे की परवरिश को लेकर चिंतित जमींदार दूसरी शादी कर लेते हैं। जब तक इस पत्नी से कोई बच्चा नहीं होता, सब ठीक-ठाक चलता है। पर, जैसे ही वह मॉं बनती है, सौतेले बेटे के प्रति व्यवहार बदल जाता है। उसके लिए एक रिश्ता आता है। दहेज के लालच में जमींदारनी बड़े को छांटकर अपने पुत्र का विवाह उस लड़की से करवा देती है। उधर सौतेले बेटे की शादी एक पुलिस वाली लड़की से हो जाती है। आगे सास बहू के बीच क्या क्या चलता है, वह बड़ा ही दिलचस्प है।

पीआरओ – समरजीत।

Previous articleGau Bharat Bharati Vartalaap I Sanjay Amaan I भारत ने बेचा ४०० करोड़ का गऊ माता का गोबर I Episode 2
Next articleगौ तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश , कंटेनर में 26 गौवंश बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here