Actor Dharmendra dies at age 89:  बॉलीवुड के वेटरन और लीजेंड्री एक्टर, जिन्हें ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता था, धर्मेंद्र का आज लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया. न्यूज ऐजेंसी IANS ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. जिसके बाग पूरे फिल्म जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. धर्मेंद्र ने मुंबई स्थित अपने जुहू आवास पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए बेटी ईशा देओल सहित परिवार के सभी सदस्य घर पर इकट्ठा हो गए हैं.

कई करीबी हस्तियों के पहुंचने उम्मीद 

इस दुखद घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए कई करीबी हस्तियों उनके घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.  अभनेता अमिताभ बच्चन. आमिर खान, सहत कई एक्टर श्मशान घाट पहुंचे है. अभिनेता परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए उनके जुहू स्थित घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

इलाज के लिए हुए थे डिस्चार्ज

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में परिवार के कहने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था . जिसके बाद उनका इलाज घर पर ही जारी था, जहां आज उनका निधन हो गया.धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक से अधिक के करियर में भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं.

Previous articleअलवर के वेंकटेश बालाजी मंदिर में पहुँची दुर्लभ पुंगनूर गाय
Next articleपीडीयूएनएएसएस के निदेशक ने ईपीएफओ के नव पदोन्नत सहायक आयुक्तों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here