Home Business News हर घर सुरक्षित 2025 अभियान के अंतर्गत गोदरेज ने लॉन्च किया ‘एक्सिडेंटल...

हर घर सुरक्षित 2025 अभियान के अंतर्गत गोदरेज ने लॉन्च किया ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन’ पहल

21
0

 

स्मार्ट होम ग्रोथ को 20% तक बढ़ाने के लिए नियो डिजिटल लॉक्स रेंज को पेश किया

मुंबई। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रमुख व्यवसाय लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस (LAS) ने अपने फ्लैगशिप अभियान हर घर सुरक्षित के 9 वे साल का में प्रवेश करते हुए इसके बड़े विस्तार की घोषणा की। यह विस्तार LAS की तेजी से बढ़ते स्मार्ट होम सेगमेंट में आक्रामक एंट्री को दर्शाता है, जहां कंपनी डिजिटल लॉक्स के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ डबल-डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। भारत के मास-प्रिमियम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट सुरक्षा समाधान को लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से ब्रांड ‘मेड इन इंडिया’ डिजिटल लॉक्स की अपनी रेंज में डिज़ाइन और कीमत, दोनों में नवाचार पर केंद्रित है।

डिजिटल लॉक्स कैटेगरी में गोदरेज ने 36% CAGR के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और बाजार में अग्रणी स्थिति बनाए रखी है।
हर घर सुरक्षित पहल, जो गोदरेज का प्रमुख होम सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम है, की लॉन्चिंग के अवसर पर ब्रांड ने ‘एक्सिडेंटल इन्विटेशन ऐप’ पेश किया। यह एक अद्वितीय और शक्तिशाली डिजिटल पहल है, जिसे नागरिकों को सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग से जुड़े घरेलू सुरक्षा जोखिमों के प्रति जागरूक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मेटा के साथ साझेदारी में विकसित, यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को एक पर्सनलाइज़्ड ‘एक्सीडेंटल इन्विटेशन स्कोर’ प्रदान करता है, जो बताता है कि उनकी ऑनलाइन शेयरिंग आदतों से उनके घर की सुरक्षा पर कितना खतरा मंडरा सकता है। इसके साथ ही, यह प्लेटफॉर्म व्यक्तिगत सुरक्षा ज़रूरतों के अनुरूप विशेषज्ञ-निर्मित सुरक्षा समाधान भी उपलब्ध कराता है। यह कैंपेन पूरी तरह से एआई-संचालित है, जिसमें वास्तविक जीवन की परिस्थितियों पर आधारित प्रभावशाली फिल्में शामिल हैं। आज के अति-जुड़े डिजिटल युग में, वास्तविक सुरक्षा केवल दरवाज़ों पर ताले लगाने से नहीं, बल्कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही दुनिया में सजग और ज़िम्मेदार व्यवहार अपनाने से शुरू होती है। यह पहल लोगों को यह महत्वपूर्ण संदेश देती है कि डिजिटल सतर्कता ही आपके घर का नया सुरक्षा कवच है।

भारत में सोशल मीडिया से जुड़े साइबर अपराध पिछले पांच वर्षों में लगभग तीन गुना हो चुके हैं। साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए डिजिटल सुरक्षा न सिर्फ सुरक्षा के लिए, बल्कि सुविधा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण बन गई है। इसी के तहत गोदरेज ने कई किफायती डिजिटल लॉक्स पेश किए हैं। नई नियो डिजिटल लॉक्स रेंज आधुनिक भारतीय घरों के लिए इंटेलिजेंट सुरक्षा का अगला चरण है। अत्याधुनिक तकनीक, आकर्षक डिज़ाइन और किफायत का संयोजन करते हुए यह रेंज इन-बिल्ट वीडियो डोर फोन, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल एक्सेस मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म और इमरजेंसी पावर बैकअप जैसे फीचर्स के साथ आती है। 8,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों के साथ नियो रेंज उन शहरी उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है जो सुविधा, सुरक्षा और स्टाइल को एक साथ चाहते हैं।

इस अवसर पर श्याम मोटवानी (बिजनेस हेड, एलएएस, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप) ने कहा, “पिछले आठ वर्षों से हर घर सुरक्षित ने होम सेफ्टी को संयुक्त जिम्मेदारी के रूप में स्थापित किया है। एक्सीडेंटल इन्विटेशन ऐप के माध्यम से हम इस मिशन को डिजिटल दुनिया तक विस्तारित कर रहे हैं। नियो डिजिटल लॉक्स रेंज का लॉन्च आधुनिक भारतीय घरों के लिए बुद्धिमान सुरक्षा को नए सिरे से परिभाषित करने और स्मार्ट होम कैटेगरी में हमारी ग्रोथ को तेज करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
हम अपनी प्रमुख पहल ‘हर घर सुरक्षित’ के माध्यम से होम सेफ्टी में क्रांति ला रहे हैं। अब तक 1.7 लाख से अधिक होम सेफ्टी चेक-अप पूरे किए जा चुके हैं, जिसमें अकेले वित्त वर्ष 2026 में 21,000+ चेक-अप शामिल हैं। यह पहल स्मार्ट सुरक्षा समाधानों के प्रति जागरूकता और उन्हें अपनाने को लगातार बढ़ावा दे रही है। इस प्रयास से हमें वर्ष-दर-वर्ष डबल-डिजिट ग्रोथ मिली है और पिछले वर्ष डिजिटल सुरक्षा समाधानों को अपनाने में 30% की ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डिजिटल लॉक्स कैटेगरी से बढ़ते राजस्व योगदान के साथ, यह सफलता घरेलू सुरक्षा क्षेत्र में गोदरेज की नेतृत्वकारी स्थिति और सशक्त बिज़नेस परफॉर्मेंस को स्पष्ट रूप से मजबूत करती है। नियो डिजिटल लॉक्स रेंज का लॉन्च इस कैटेगरी की ग्रोथ को और तेज करेगा तथा भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्ट होम मार्केट में गोदरेज की हिस्सेदारी बढ़ाएगा।

ऐप लिंक – https://accidental-invitation.in/
फिल्म लिंक –
• https://youtu.be/xFCQ4RNDL9c
• https://youtu.be/eu8tks9EHQg
• https://youtu.be/_aR4xoSMEAs

Previous articleवित्त मंत्री निर्मला सीतारामण से प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने की SHG पर चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here