Home Entertainment कई म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा दिखा चुकी है शुभति दास

कई म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा दिखा चुकी है शुभति दास

45
0

 

बंगाल की प्रतिभाशाली अभिनेत्री शुभति दास अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से बांग्ला और बांग्लादेशी म्यूज़िक वीडियो, वेब सीरीज़ और टीवी शोज़ में दर्शकों का दिल जीत चुकी शुभति अब मायानगरी मुंबई की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं।

शुभति सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल मॉडल और इन्फ्लुएंसर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है — इंस्टाग्राम पर एक लाख छब्बीस हजार से अधिक फॉलोअर्स उनके टैलेंट और लोकप्रियता का सबूत हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इवेंट्स और अवॉर्ड शोज़ में वह अक्सर बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित की जाती हैं। दुबई, लंदन और थाईलैंड जैसे देशों में इवेंट्स को कवर करते हुए उन्होंने अपनी ग्लोबल पहचान बनाई है।

ज़ी बांग्ला के सुपरहिट टीवी शो ‘की कोरो बोलबो तुमाय’ में शुभति के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और बांग्ला म्यूज़िक वीडियो सांग्स और कई हिंदी वेब सीरीज़ में दमदार भूमिकाएं निभाईं। अभी तक वह चार से अधिक म्यूज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं।

शुभति ने बीएससी ऑनर्स और पैरामेडिकल की पढ़ाई की है। उनके करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में हुई, जब उन्होंने अपने रिश्तेदार के ब्यूटी पार्लर और स्पा के लिए मॉडलिंग की और वहीं से उनकी लोकप्रियता का सफर शुरू हुआ। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने उन्हें प्रेरित किया और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल, ग्लैमरस और ब्यूटी वीडियोस बनाना शुरू किया, जो वायरल हो गए।

एक कलाकार होने के साथ-साथ शुभति एक बेहतरीन गिटार प्लेयर हैं और उन्हें पेंटिंग व गार्डनिंग का भी बेहद शौक है। अभिनय उनके लिए सिर्फ करियर नहीं, बल्कि जुनून है। वह कहती हैं — “सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करो। हार मत मानो, सफलता जरूर मिलेगी।”

शुभति को निर्देशक राजामौली, संजय लीला भंसाली, करण जौहर और मोहित सूरी की फिल्में बेहद पसंद हैं, और वह भविष्य में इन निर्देशकों के साथ काम करने का सपना देखती हैं। उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, और पसंदीदा अभिनेत्रियाँ माधुरी दीक्षित व ऐश्वर्या राय हैं। उन्हें ‘तारे ज़मीन पर’, ‘पद्मावत’, ‘मर्दानी’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘चंदू चैंपियन’ जैसी प्रेरणादायक व सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर फ़िल्में देखना पसंद है। वह कहती हैं कि वह हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं, लेकिन उनका सपना एक मजबूत और प्रभावशाली महिला किरदार निभाने का है।

फिलहाल शुभति का नया टी-सीरीज़ म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ होने वाला है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। आने वाले समय में वह हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं।

शुभति एक ऐसा नाम है जो जल्द ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के आसमान में चमकता सितारा बनने जा रहा है।

Previous articleआरएसडब्ल्यूए और रियल्टी क्वॉर्टर्स द्वारा “इंडियन रियल एस्टेट शिखर सम्मेलन और लीडरशिप अवॉर्ड 2025” आयोजित
Next articleअपोलो कैंसर सेंटर्स ने स्तन कैंसर जागरूकता के लिए की ‘चेक-ओलेट’ नामक एक अनूठी पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here