Home Entertainment अनाथालय खोलने की इच्छा रखती है अभिनेत्री हेमा सैनी

अनाथालय खोलने की इच्छा रखती है अभिनेत्री हेमा सैनी

23
0

 

अभिनेत्री हेमा सैनी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘खेल पासपोर्ट का’ को लेकर चर्चा में हैं। सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता हेरंब त्रिवेदी की प्रेग्नेंट पत्नी का बेहद प्रभावशाली किरदार निभाया है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक अर्जुन राज हैं।

हेमा सैनी इससे पहले कई हिंदी, हिमाचली और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो सांग्स में नजर आ चुकी हैं। उनका पंजाबी सांग ‘बलिए’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।

हेमा सैनी खुद को सुपरस्टार सलमान खान की बहुत बड़ी प्रशंसक बताती हैं। वह कहती हैं कि लगभग दस साल पहले जब उन्होंने पहली बार सलमान खान को देखा, तभी से वह उनकी मुरीद हो गईं और बॉलीवुड में आने की प्रेरणा भी उन्हें सलमान से ही मिली। हेमा का सपना है कि वह सलमान खान के साथ ऑनस्क्रीन काम करें। उनका कहना है कि सलमान खान की फिल्मों ‘लव’ और ‘जीत’ में अभिनेत्री रेवती और करिश्मा कपूर के किरदारों को वह दोबारा निभाना चाहेंगी, बस हीरो सलमान खान ही हों। वह बिग बॉस का हर सीजन सिर्फ सलमान खान की वजह से देखती हैं।

हेमा का मानना है कि ज़िंदगी को खुलकर जीना चाहिए, क्योंकि “एक ही तो लाइफ है, इसे ऐसे जियो जैसे ये आख़िरी पल हो।”

वह कहती हैं कि उन्हें सादगी से भरे किरदार करना पसंद है, लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर वह पर्दे पर हर किरदार को जीवंत करना चाहती हैं और किसी एक ही छवि में नहीं बंधना चाहतीं। उनका कहना है कि किरदार बड़ा हो या छोटा, बस दमदार होना चाहिए। वह बताती हैं कि अगर मौका मिले तो वह रॉ एजेंट जैसा रोल करना सबसे ज़्यादा पसंद करेंगी।

हेमा को क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज़ का जॉनर पसंद है। अभिनय के साथ-साथ वह समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। वह कहती हैं कि जब वह अपने करियर में एक मुकाम हासिल कर लेंगी, तब एक अनाथालय खोलना चाहेंगी। फिलहाल भी वह राजस्थान के अनाथालयों में जाकर बच्चों की मदद करती हैं।

वर्तमान में हेमा सैनी अपने नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं। आत्मविश्वास, सादगी और मेहनत से भरपूर हेमा सैनी अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

Previous articleआदिकवि महर्षि वाल्मीकि की भाव दृष्टि
Next articleपिछले तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here