Home Gau Samachar गोशाला में बीमार गाय को प्रवेश पर विवाद:

गोशाला में बीमार गाय को प्रवेश पर विवाद:

12
0

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित हरा-चारा केंद्र गोशाला में रविवार रात एक बीमार गाय को प्रवेश न देने पर विवाद हो गया। कान्हा जीव रक्षक ग्रुप के सदस्य बीमार गाय को लेकर गोशाला पहुंचे थे। गोशाला प्रशासन ने लंपी रोग फैलने की आशंका जताते हुए गाय को अंदर लेने से मना कर दिया। इस पर ग्रुप के सदस्य गोशाला के बाहर धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलने पर विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। राजेंद्रसिंह ने चेतावनी दी कि यदि बीमार गाय को गोशाला में नहीं लिया गया तो वे हाईवे जाम करेंगे। गोभक्तों ने निजी डॉक्टर बुलाकर गाय का इलाज भी करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात करीब 11 बजे गोशाला समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल पारीक, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।

गोशाला अध्यक्ष गिरधारीलाल पारीक ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में लंपी रोग फैल रहा है, इसलिए बाहर से बीमार गायों को लेने में सावधानी बरती जा रही है ताकि गोशाला की अन्य गायें संक्रमित न हों। नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने आश्वासन दिया कि गोशाला की समस्याओं और गोभक्तों की शिकायतों को एसडीएम के सामने रखा जाएगा। सोमवार को एसडीएम, तहसीलदार और गोशाला समिति के बीच बैठक कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

Previous articleपुष्कर मेले में – जयपुर के युवा पशुपालक की स्टॉल आकर्षण का केंद्र
Next articleमत्स्य पालन विभाग अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीपों में मछुआरों के प्रशिक्षण को सशक्त करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here