प्रयागराज के नैनी काजीपुर मोहल्ले में एक सिपाही के विक्षिप्त नाबालिग भतीजे ने गाय के बच्चे को ईंट से सिर पर मार दिया। जिससे मवेशी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।

वहीं मवेशी को मारने वाले नाबालिग के परिजनों ने कहा, बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। हालांकि गाय के मालिक ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने गाय के शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया।

दिन भर गली में घूमता रहता है विक्षिप्त किशोर किशोर के के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया- वह आए इस तरह की हरकत करता रहता है। पिता भानु ने बताया कि बेटे का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। इसलिए वह दिनभर गलियों में घूमता है। अचानक से उसने ईंट से मवेशी को मार दिया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई होगी। गाय का अंतिम संस्कार करा दिया जा रहा है।

नैनी काजीपुर मोहल्ले में रहने वाले भानू दो भाई है। छोटा भाई इंद्र प्रताप पुलिस में कांस्टेबल है। भानू किराने की दुकान चलाते है। उसी मोहल्ले में रहने वाले बबलू भारतीय का परिवार भी रहता है। उन्होंने एक गाय पाल रखी है। बबलू का बेटा करीब 15 वर्ष का है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

सोमवार को उसने बबलू की गाय के सिर पर एक बड़े ईंट से मार दिया। जिससे गाय की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई। घटना के वक्त बबलू जाप पर गया हुआ था। उसका परिवार घर पर था। घरवाले उस किशोर के विक्षिप्त होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं किए।सूचना नैनी पुलिस को मिली तो नैनी इंस्पेक्टर ब्रज किशोर गौतम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर पूछताछ की। बबलू के घरवाले ने किशोर के पिता को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की। मामले में बबलू के घरवालों ने कोई भी कार्रवाई न करने की बात की। इसके बाद पुलिस ने किशोर के पिता भानु से मृत गाय का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा। जिसके बाद मामला शांत हो सका।

Previous articleबठिंडा -जिले की सरकारी गोशाला गोवंशों की लगातार हो रही मौत
Next articleशिवराज सिंह चौहान ने कृषि छात्रों से किया संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here