Home Gau Samachar गाय से टकराया स्कूटी सवार मौत

गाय से टकराया स्कूटी सवार मौत

23
0

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में बृहस्पतिवार रात स्कूटी सवार हरदोई के कोथावां भैन गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (25) गाय से टकराकर घायल हो गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सिर में गहरी चोट से जान गई। हादसे के वक्त सत्येंद्र हेलमेट नहीं लगाए थे।भाई अजय ने बताया कि सत्येंद्र बाराबंकी के सफेदाबाद में रहकर लखनऊ में लोगों के घरों में खाना बनाते थे। बृहस्पतिवार रात वह खाना बनाकर स्कूटी से टहलने निकले थे। रात 10 बजे हेल्थ सिटी के सामने से गुजरते समय अचानक सामने से आई गाय से वह टकरा गए। लहूलुहान सत्येंद्र ने चिनहट निवासी दोस्त को सूचना दी। दोस्त ने लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ ही देर में सत्येंद्र की जान चली गई।

हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाती जान

परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र हेलमेट नहीं लगाए थे। उनके सिर में गहरी चोट आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। सत्येंद्र हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती। सत्येंद्र के परिवार में पत्नी राधा व एक बेटी है।

मवेशियों से टकराकर पहले भी लोग गंवा चुके हैं जान

– तीन अक्तूबर को पारा चौकी के पास अचानक कुत्ता सामने आने से आशियाना के किला निवासी रवि कुमार बाइक के साथ गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

– 21 जून को गाय सामने आने से माल के जल्लाबाद में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलट गया था। हादसे में गाजीपुर के रामधारी सिंह यादव की मौत हो गई थी। 12 अन्य घायल हो गए थे। 19 जून को गोसाईंगंज में कुत्ते को बचाते समय कार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में महिगवां निवासी कार चालक राम मिलन सिंह की जान बाल-बाल बची थी।

Previous articleअलवर में पहली बार आई वेंकटेश बालाजी धाम में 18 इंच की गाय
Next articleपशु शेड गौ पालक रामफल के लिए बना आमदनी का जरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here