Home Entertainment आत्मविश्वास और धैर्य को सबसे बड़ी पूंजी मानती है आलिया खान

आत्मविश्वास और धैर्य को सबसे बड़ी पूंजी मानती है आलिया खान

27
0

 

मॉडल और अभिनेत्री आलिया खान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की जबरदस्त दीवानी हैं। बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली आलिया ने अपने सपनों को साकार करने के लिए मायानगरी मुंबई का रुख किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

राह आसान नहीं थी – उन्होंने कई ऑडिशन दिए, कड़ी मेहनत की और संघर्ष के बाद खुद को साबित किया। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक़ न रखने के कारण उनका सफर थोड़ा कठिन रहा, मगर उनकी माँ और बड़ी बहन ने हर कदम पर उनका साथ निभाया।

आज आलिया खान कई प्रिंट एड्स और मैगज़ीन शूट्स में नज़र आ चुकी हैं। उनका सपना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएं। अभिनेत्री आलियाभट करीना कपूर, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर से वह बेहद प्रभावित हैं।

आलिया कहती हैं -“शाहरुख़ खान का अभिनय, उनका व्यवहार और उनकी पर्सनालिटी बेहद प्रभावशाली है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी और इसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रही हूं।”

दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के ‘अनारकली’ किरदार से आलिया को खास लगाव है। वह चाहती हैं कि अगर मौका मिले तो इस ऐतिहासिक किरदार को वह आधुनिक अंदाज़ में रीक्रिएट करें।

आलिया को डांसिंग, एक्टिंग, ट्रैवलिंग और म्यूजिक निर्देशक संजय लीला भंसाली और करण जौहर की फिल्मों से वह खुद को गहराई से जुड़ा महसूस करती हैं।

आलिया खान का कहना है कि उन्हें खुद पर और अपने खुदा पर पूरा भरोसा है। उनका आत्मविश्वास और धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग दोनों का प्रोफेशनल कोर्स किया है और बिग बॉस में जाने की ख़्वाहिश रखती है।

वह बताती हैं – “मुझे हर तरह के किरदार निभाना पसंद है, लेकिन इमोशनल और रोमांटिक रोल मेरे दिल के करीब हैं।”

फिलहाल आलिया अपने आगामी प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। अभिनय के पहले पड़ाव पर खड़ी आलिया खान जल्द ही अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Previous articleयूपी के 75 जिलों में ‘काऊ टूरिज्म’ बनाने की तैयारी
Next articleफूजीफिल्म ने भारत में नई फिल्ममेकिंग कैमरा “FUJIFILM GFX ETERNA 55” किया लॉन्च                                                      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here