Home Gau Samachar चमड़े से भरा ट्रक पकड़ा गोवंशों की खाल होने की आशंका

चमड़े से भरा ट्रक पकड़ा गोवंशों की खाल होने की आशंका

13
0

महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर डाकबंगला मैदान के पास विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह चमड़े से भरे ट्रक को रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। कार्यकर्ताओं को आशंका है कि ट्रक में गोवंशों की खाल हैं। पुलिस चालक से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता हाईवे से निकल रहे थे। तभी उन्हें ट्रक से तेज बदबू आई। तब उन्होंने ट्रक को रुकवाकर चालक से जानकारी ली। चालक ने बताया कि ट्रक में कपड़ा लदा है। इस पर राहुल शर्मा ने संगठन के अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाया। सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। ट्रक का दरवाजा खुलवाने पर उसमें पशुओंं की खालें भरी मिलीं। चालक ने बताया कि वह चमड़ा जनपद कानपुर से तमिलनाडु ले जा रहा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक के कागजात और चालक से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में प्रपत्र वैध मिले हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Previous articleगौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने का लें संकल्प – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here