गौवंश बचेगा तो सनातन बचेगा:अभिनेता विवेक ओबेरॉय
मुंबई (विभूति फीचर्स)। सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय ने गौवंश और सनातन धर्म पर कहा है कि हमारे देश का आधार गौमाता है। अगर गौवंश रहेगा तो ही सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा।

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय ने गौवंश और सनातन धर्म की महत्ता बताते हुए कहा कि मेरे पिता जी (सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेरॉय) ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक गौमाता की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए पदयात्रा निकाली। वे किसानों से मिले और कई महीनों तक सुदूर के गांव – गांव तक गए। उन्होंने गौमाता का देश की आर्थिक संरचना में योगदान बताते हुए समझाया कि कैसे गौमाता का संरक्षण किया जाए। उन्होंने गौ हत्या की रोकथाम के भी सघन प्रयास किए। श्री विवेक ओबेरॉय ने गौमाता और सनातन धर्म पर विस्तृत उद्बोधन दिया।
चर्चित अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने यह बात भारत के पहले गौ वंश पर आधारित राष्ट्रीय समाचारपत्र गऊ भारत भारती की 11वीं वर्षगाँठ पर “राष्ट्र सेवा सम्मान समारोह” के आयोजन में कही। जुहू इस्कॉन सभागार मुंबई में गुरुदेव आचार्य लोकेश मुनि की अध्यक्षता और सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुख्य अतिथित्व में यह कार्यक्रम हुआ। अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के रुप में यहां सद्गुरु डॉ. दयानिधि , विनय गोपाल सिंह , महेंद्र संगोई , सुनील सेठ और विशेष तौर पर हैदराबाद से आए ज्योतिषचार्य कल्याण शास्त्री भी उपस्थित थे।

गुरुदेव आचार्य लोकेश मुनि ने भी गऊ भारत भारती और उसके संस्थापक संजय अमान के कार्यो की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि गऊ भारत भारती समाचारपत्र भारत में गौवंश और गौ-आधारित अर्थव्यवस्था पर केंद्रित पहला राष्ट्रीय समाचारपत्र है। “गौ माता राज्य माता,स्वर्णिम भारत-संपन्न किसान-उन्नत महाराष्ट्र” के ध्येय को लेकर यह समाचार पत्र विगत 11वर्षों से प्रयत्नशील है। गौवंश संरक्षण, गौ-आधारित कृषि, और इसके आर्थिक व सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह समाचारपत्र न केवल गौवंश के आर्थिक योगदान पर प्रकाश डालता है, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी रेखांकित करता है, जैसे कि गाय को “विश्व की माता” के रूप में मान्यता देना। यह देशव्यापी चर्चा का हिस्सा बनकर गौ-आधारित अर्थव्यवस्था और सतत विकास को प्रोत्साहित कर रहा है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक ओबेराय ( सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और उद्योगपति ),विनय गोपाल सिंह (उद्योगपति ),महेंद्र भाई संगोई और सद्गुरु डॉ. दयानिधि (राष्ट्रीय संत) ने गौ भक्तों और गौवंश के लिए कार्य कर रहे लोगों तथा कला , साहित्य , समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों को राष्ट्र सेवा सम्मान से सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में जीतेश्वर इंफ़्रा की प्रबंध निदेशिका रंजना सिंह , वर्षा चतुर्वेदी,संगीत मासूम , समर्था महालक्ष्मी ,लेखिका ललिता जोगड़ , हरेश वोरा , विजय पहरिया , डॉ लेना गुप्ता , एरीपरला योगानन्द शास्त्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयश्री, विशाल भगत और हिम बहादुर सोनार भी उपस्थित थे। (विभूति फीचर्स)

Previous articleउद्यमियों की उपस्थिति के साथ लोनावला मे “अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट” वर्कशॉप और अवॉर्ड समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here