लोनावला। व्यवसाय का असली उद्देश्य केवल मुनाफा नहीं, बल्कि समाज का उत्थान है — इसी विचारधारा पर आधारित “अल्टिमेट मिलियनेयर ब्लूप्रिंट” वर्कशॉप 24 से 27 सितंबर तक लोनावला के हरे–भरे वातावरण में संपन्न हुई।
देविदास श्रावण नाईकरे ने ध्यान, वेदज्ञान और आधुनिक बिजनेस स्ट्रैटेजी का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने उद्यमियों को संदेश दिया कि बड़ा टर्नओवर होने से पहले बड़ा विचार ज़रूरी है और स्थायी सफलता से पहले स्थिर मन।
कार्यशाला के समापन पर महाराष्ट्र के शीर्ष उद्यमियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे बॉलीवुड स्टार मुश्ताक खान ने कहा कि यह अवॉर्ड आपकी सफलता का नहीं, बल्कि आपके सेवाभाव और दृष्टिकोण का सम्मान है।”
अंत में कार्यशाला का मूल संदेश यही रहा, “सच्चा लीडर वही है जो अपने सपनों के साथ-साथ समाज के सपनों को भी पूरा करता है।