नगर निगम द्वारा सोमवार को 31 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया। वहीं मंगलवार को भी 31 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया। इस प्रकार 2 दिन में 62 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण भेजा गया। पशु पकड़ों अभियान के नोडल ऑफिसर सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस दौरान पुलिस व तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा और उनकी टीम मौजूद रही। हालांकि इस अभियान का असर शहर में दिखाई नहीं दे रहा है। संदीप एएसआई ने बताया कि निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार शहर से बेसहारा पशुओं को पकडऩे निरंतर जारी है। सोमवार और मंगलवार शांति नगर, राजीव नगर, श्याम लाल ढाणी, पड़ाव क्षेत्र, विकास नगर, बरवाला चुंगी, एयरपोर्ट चौक से 62 पशुओं को पकड़कर गौ-अभ्यारण ढंढूर भेजा गया।

Previous articleपूनम झावर दोबारा परदे पर कहर ढाने को बेताब!
Next articleसमाज व संस्कृति की भी आधारशिला है गौ रक्षा : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here