Home Business News एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज़ लिमिटेड ने...

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज़ लिमिटेड ने की नवरात्रि बैश की घोषणा

18
0

 

मुंबई। कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज़ लिमिटेड (CCHHL), जिसके पास दुनियाभर में 35 से अधिक ओन्ड क्लब और 50 से अधिक फ्रैंचाइज़ क्लब हैं, ने एशिया का सबसे भव्य नवरात्रि उत्सव आयोजित करने की घोषणा की है। इस शानदार कार्यक्रम की खासियत होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा, जो अपने ग्लैमर और स्टार पॉवर से कार्यक्रम की शान बढ़ाएँगी। यह आयोजन CCHHL के 20 लाख से अधिक सदस्यों के लिए अविस्मरणीय अनुभव देने के प्रयासों का हिस्सा है।

कंट्री क्लब के मैनेजिंग डायरेक्टर और “किंग ऑफ क्लब” कहे जाने वाले राजीव रेड्डी ने इस अवसर पर शर्लिन चोपड़ा को वीआईपी गोल्ड मेंबरशिप कार्ड प्रदान किया। उसी अवसर पर एंकर सिमरन आहूजा भी उपस्थित रहीं। फिर दोनों सुंदरियों के साथ राजीव रेड्डी ने गरबा नृत्य किया।

शर्लिन ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कंट्री क्लब में ठहरना शुरू किया था और अब इस सदस्यता के तहत वह हर 10 दिनों में एक दिन रुककर स्विमिंग पूल, जिम और बैडमिंटन जैसी बेहतरीन सुविधाओं का आनंद ले सकती हैं। शर्लिन ने कहा कि कंट्री क्लब का वातावरण बेहद पारिवारिक है और यहां का माहौल वाकई शानदार है। मैं फ्री टाइम में सभी क्लबों में चिल करना चाहती हूं क्योंकि यहां समय बिताना सचमुच फैंटास्टिक फील देता है।

कंट्री क्लब के लगभग 2 मिलियन सदस्य हैं और यह संस्था न केवल वैश्विक स्तर पर गतिविधियाँ आयोजित करती है बल्कि भारत के हर त्यौहार को भी बड़े उत्साह से मनाती है।

बॉलीवुड सितारे गोविंदा, विवेक ओबेरॉय और मल्लिका शेरावत पहले से ही कंट्री क्लब से जुड़े हुए हैं। वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और सुष्मिता सेन भी कई मौकों पर क्लब के मालिक राजीव रेड्डी की तारीफ कर चुके हैं।

राजीव रेड्डी ने बताया कि इस बार हमारे क्लब में एशिया का सबसे बड़ा नवरात्रि बैश इवेंट होगा जिसमें 9 दिन तक चलने वाला संगीत, नृत्य और पारंपरिक उत्सवों से भरा भव्य आयोजन रहेगा। वहीं अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा कार्यक्रम में ग्लैमर और उत्साह जोड़ेगी।
इस नवरात्रि बैश इवेंट में दुनियाभर के 35 से अधिक ओन्ड क्लब और 50 से अधिक फ्रैंचाइज़ क्लब के सदस्य भाग लेकर विशेष लाभ उठा सकेंगे।

कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज़ लिमिटेड के बारे में बता दें कि 1989 से कंट्री क्लब भारत में संपूर्ण मनोरंजन, अवकाश और हॉस्पिटैलिटी सेवाएँ प्रदान करने वाला अग्रणी संस्थान है। लक्ज़री, किफ़ायती सेवाएँ और बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराने पर केंद्रित, कंट्री क्लब अपने सदस्यों को हाई-एंड क्लबिंग हब्स, आकर्षक हॉलीडे डेस्टिनेशन, अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर्स और सितारों से सजे कार्यक्रमों का विशेष आनंद देता है।

कंट्री क्लब संभावित पार्टनर्स को फ्रैंचाइज़ अवसरों की खोज करने के लिए आमंत्रित करता है, जिससे सदस्य दुनियाभर में विशेष लाभ और इवेंट्स का हिस्सा बन सकें। हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति के साथ, कंट्री क्लब लगातार लक्ज़री और मनोरंजन के नए मानक स्थापित कर रहा है।

– संतोष साहू

Previous articleगौ-शालाएं स्वावलंबी बनाना जरूरी
Next articleसमीक्षा गोस्वामी अब साउथ के दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेकरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here