Home Entertainment एशिया वर्ल्ड डायमंड विनर बनी मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन

एशिया वर्ल्ड डायमंड विनर बनी मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन

65
0

 

दुबई में आयोजित एशिया वर्ल्ड अवार्ड शो में मॉडल और एक्ट्रेस शाहीन परवीन को एशिया वर्ल्ड डायमंड विनर का खिताब मिला। यह आयोजन मुम्बई ग्लोबल की ओर से हुआ, जिसने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया।

हाल ही में गुजरात के वडोदरा में हुए एपिक शो फैशन रनवे शो में शाहीन परवीन को बेस्ट कॉन्फिडेंस अवार्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड का चयन कई प्रतिभागियों के बीच वोटिंग सिस्टम से हुआ। साथ ही मुम्बई में हुए फैशन रनवे शो द विनिंग क्राउन विनर में वह शो ओपनर भी रहीं।

इसके अलावा, वडोदरा में निधि फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल अवार्ड मिल चुका है। शाहीन अब तक कई विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें साड़ी, ज्वेलरी, घरेलू सामान और बड़े ब्रांड शामिल हैं।

शाहीन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता से बतौर मॉडल की। बिहार में जन्मी और पली-बढ़ी शाहीन की प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। बाद में वह झारखंड और फिर शादी के बाद कोलकाता आ गईं। उन्होंने आगे की शिक्षा के साथ ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया, लेकिन अभिनय के प्रति जुनून ने उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर मोड़ दिया। उनके परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया।

जिम, योगा, कुकिंग और ट्रैवलिंग की शौकीन शाहीन परवीन के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान हैं, जबकि अभिनेत्री काजोल का अभिनय उन्हें बेहद पसंद है।

शाहीन परवीन का कहना है कि अगर आप में हुनर और लगन है तो उम्र और समय आपका रास्ता नहीं रोक सकते। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। अपनी पहचान खुद बनाना ही असली सशक्तिकरण है। मेहनत और ईमानदारी आपके सबसे बड़े साथी हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा, लेकिन अपने विश्वास और हौसले से उन्होंने सफलता की राह पकड़ ली। शाहीन का मानना है कि महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए समाज की सोच बदलने का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि खुद आगे बढ़कर उदाहरण पेश करना चाहिए।

– गायत्री साहू

Previous articleगौ सेवा से होगा मानव जाति का कल्याण – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
Next articleएक्टर शाहबाज खान ने देवीदास नाईकरे द्वारा आमंत्रित उद्यमियों को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here