मुंबई। देश नहीं पूरी दुनिया में युवा पीढ़ी की जिंदगी नशे से बर्बाद हो रही है, और महानगर में नशे का कारोबार भी लगातार बढ़ते जा रहा है। ड्रग्स पर रोकथाम करना आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। हालांकि की ड्रग्स तस्करी और सेवन पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा समय – समय पर कदम उठाया जाता है। साथ ही जागरूकता मुहिम भी चलाई जाती है। इस कड़ी में ड्रग्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुंबई के अंधेरी पश्चिम के मॉडल टाउन से यारी रोड, वर्सोवा तक करीब दो किलोमीटर तक भव्य ड्रग्स अवेयरनेस रैली निकाली गई। ड्रग्स के खिलाफ इस जागरूकता रैली का आयोजन सामाजिक संस्था एकता मंच द्वारा किया गया जिसमें मुंबई उपनगरीय जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण समिति, महाराष्ट्र राज्य औषधि बोर्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ड्रग्स विरोधी सामाजिक संगठन समेत समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। एकता मंच द्वारा आयोजित इस भव्य ड्रग्स अवेयरनेस रैली में राजनेता अभिनेता सामाजिक कार्यकर्ता बच्चे, बूढ़े, युवा हर कोई बड़े ही जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं इस रैली में मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, मंत्री योगेश कदम, बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे आईआरएस ऑफिसर समीर वानखेड़े, अभिनेता अरबाज खान, सांसद रविंद्र वायकर, बीजेपी विधायक अमित साटम और स्थानीय विधायक हारुन खान ने शिरकत की।
ड्रग्स अवेयरनेस रैली में शामिल हुई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने इस रैली को आयोजित करने के लिए सामाजिक संस्था एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल की जमकर सराहना की और लोगों से ड्रग्स के खिलाफ जागरुक होने की अपील की उन्होंने लोगो से कहा कि अगर आपको कहीं भी कोई ड्रग्स का सेवन करते या ड्रग्स की तस्करी करते दिखे तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस में शिकायत करें ताकि हम अपने आसपास और अपने राज्य को ड्रग्स फ्री बना सके। वहीं इस कार्यक्रम में शिरकत किए गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने एकता मंच के अध्यक्ष अजय कौल द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए आश्वासन दिया है कि ड्रग्स के खिलाफ सरकार कड़े से कड़े कानून बना रही है और कार्रवाई भी की जा रही है उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि सरकार ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अब मकोका के तहत भी अब कार्रवाई की जाएगी।
इस रैली में लोगों ने अपने अपने तरीके से जागरुकता फैलाने की कोशिश की। इस रैली का स्लोगन था से No To ड्रग्स, जिसका हर किसी ने पालन करने का संकल्प लिया।