राजपाल यादव कामयाब करेंगे बिहार में शराबबंदी
“सुशासन” का आइटम नंबर ऋतु के स्वर में रिकॉर्ड
============================

वसुन्धरा फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा० लि० कृत हिन्दी फिल्म “सुशासन” का आइटम नंबर गीत – “ढिंचक सरफिरी” – हाल ही में ऋतु पाठक के स्वर में कृष्णा ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो, एस वी रोड, गोरेगांव (पश्चिम), मुंबई में रिकॉर्ड किया गया। सुधाकर शर्मा द्वारा रचित इस गीत के लिए संगीत युवराज मोरे ने दिया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित और शराबबंदी को लेकर बन रही है मनीष सिंह की फिल्म “सुशासन”।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी को लेकर पनपे पक्ष विपक्ष की दलीलों पर एक बेबाक नज़रिया डालती है फिल्म “सुशासन”। इस अभियान में एक जुझारू युवक की महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई पड़ेंगे सर्वप्रिय अभिनेता राजपाल यादव। नवोदित निर्देशक दीपक पाण्डेय ने “सुशासन” को बिहार की जन समस्याओं को लेकर बनाई जा रही एक सोशल एंटरटेनमेंट फिल्म बताया। राजपाल प्रथम बार एक जनसेवा करनेवाले मुखर व्यक्ति के रूप में नज़र आएंगे। फिल्म के निर्माता मनीष कुमार सिंह, सह – निर्मात्री निवेदिता देव तथा लेखक – निर्देशक दीपक पाण्डेय हैं।

Previous articleमिर्जापुर सीजन 3 का इंटेंस ट्रेलर रिलीज; सत्ता और बदले की सबसे खूनी लड़ाई होगी अबकी बार
Next articleकबीर जयंती 22जून – भक्त कबीर दास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here