Home Gau Samachar हल्द्वानी में गाय की मौत से दुखी किशोरी ने की खुदकुशी

हल्द्वानी में गाय की मौत से दुखी किशोरी ने की खुदकुशी

428
0

हल्द्वानी. घर में पली गाय की मौत से आहत एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. किशोरी का शव घर के पीछे बने बाथरूम में लटका मिला. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.गौरतलब है कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी वनकर्मी की बेटी जया पलड़िया (15) ने मंगलवार रात फंदा लगाकर खुदकुशी की. किशोरी का शव बाथरूम में लटका मिला. पुलिस के अनुसार दो दिन पहले घर में हुई गाय की मौत के बाद किशोरी सदमे में थी. यह घटना ईद के कुछ दिन बाद हुई है  जो लोगों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

दमुवाढूंगा निवासी केशवदत्त पलड़िया वन विभाग लामाचौड़ क्षेत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. पुलिस के पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले सोमवार को उनके परिवार में बचपन से पली गाय की मौत हो गई थी. जिससे उनकी 15 साल की बेटी जया को बेहद लगाव था. गाय की मौत से वह बुरी तरह आहत थी और पूरे दिन रोती रही. उसने खाना भी नहीं खाया. घर वालों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी से भी बात नहीं की. वह गुमशुम रहने लगी. मंगलवार को अचानक जया लापता हो गई. शाम को जब परिजनों ने उसे घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरु हुई.

बाथरूम में लटका मिला शव
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को किशोरी का शव घर के पीछे बाथरूम में रस्सी के फंदे से लटका मिला. उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुचायां गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Previous articleसोशल मीडिया पर लगाया गो हत्या का फोटो, आग बबूला हुए हिंदू संगठन
Next articleतार टूट कर गिरने से गाय-भैंस की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here