Mandsaur: गोवंश तस्करी के मामले में फरार तीन आरोपियों को वायडी नगर पुलिस ने अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वाली ब्रेजा कार से 210 लीटर जहरीली शराब बरामद की है।

शुक्रवार को जावरा में गोवंश से भरा ट्रक पलट गया था। इसमें भी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। वायडी नगर टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया की जिले में इनामी फरार वारंटियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के अंतर्गत मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी एसआई अभिषेक बोरासी की टीम ने मुखबिर की सुचना पर करवाई करते हुए गोवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुश्ताक पिता अजीम दाणा (42) निवासी मुल्तानपुरा, उस्मान पिता मोहम्मद हनीफ खां मेवाती (50) निवासी दाउदखेड़ी और साबिर उर्फ गेणा पिता लतीफ मुल्ला (40) निवासी मुल्तानपुरा को एक मारुती ब्रेजा कार से 31,500 रुपए के कीमत की 210 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गोवंश तस्करी के कई मामले दर्ज है।

गोवंश तस्करी के कई मामले दर्ज
जानकारी के अनुसार आरोपी साबिर उर्फ गेणा पिता लतीफ मुल्ला लम्बे समय से गौ तस्करी में लिप्त है। विभिन्न थानों में इसके खिलाफ गौ तस्करी के 15 से अधिक मामले दर्ज है। शुक्रवार को रतलाम जिले के जावरा में हुए बवाल के बीच एक्सप्रेस वे पर ट्रक पलट गया था। इसमें 14 गोवंश की मौत हुई थी। भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में भी आरोपी साबिर शामिल था। बताया जा रहा है कि साबिर गेणा ने ही उस ट्रक में गोवंश भरवाए थे।

Previous articleगौ मूत्र से होता है बड़ी सी बड़ी बीमारियों का इलाज
Next articleदुनिया हमारे हाथों में होगी जब हम परिश्रम पर विश्वास करके आगे बढ़ेंगे : पल्लवी देबनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here