नई दिल्ली: 

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून (Lindy Cameron) ने गुरुवार को मुलाकात की है. इस दौरान अदाणी और कैमरून के बीच इराक-अफगानिस्तान समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई. अदाणी ने अपने X हैंडल से एक फोटो शेयर करके लिंडी कैमरून से मीटिंग की जानकारी दी है.अदाणी ने X पर पोस्ट किया, “भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून से मुलाकात हुई. इस दौरान इराक-अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में उनके कार्यकाल, साइबर सिक्योरिटी, न्यूक्लियर पावर का भविष्य समेत कई मुद्दों पर कैमरून की राय जानना दिलचस्प रहा. हम भारत-ब्रिटेन के रिश्ते को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.”

ब्रिटेन ने 11 अप्रैल को लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया. उन्होंने एलेक्स एलिस की जगह ली है. लिंडी कैमरून और गौतम अदाणी की ये मीटिंग भारत-यूके के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों को रेखांकित करती है.

Previous articleक्यों बढ़ रही है बुजुर्गों की उपेक्षा* 
Next articleरामजी गुलाटी ने अपनी नवीनतम कृति, “यार नाराज़ न हो” का अनावरण किया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here