बांदा के कमासिन विकासखंड स्थित बीरा ग्राम पंचायत में एक गौशाला के पास 15 से 20 मृत गौवंश के कंकाल मिले हैं। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान, विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी और कमासिन ब्लॉक के शत्रुघ्न सिंह मौजूद थे। टीम ने पाया कि गौशाला के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि ये मृत गौवंश बीरा गौशाला के ही थे। गौशाला के बगल में मुसीवा-बीरा गांव के मुख्य मार्ग किनारे 15 से 20 गौवंश के कंकाल पड़े मिले। इसके अतिरिक्त, गौशाला से लगभग 1000 मीटर की दूरी पर एक मृत गाय मिली, जिसके दोनों कान कटे हुए थे और कुत्ते उसे नोच रहे थे।

कमासिन ब्लॉक गौ रक्षा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने तत्काल कमासिन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ओमप्रकाश द्विवेदी को घटना की सूचना दी। बीडीओ द्विवेदी ने 10 मिनट के भीतर जेसीबी मंगवाकर सभी मृत गौवंश का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवाया।

प्रधान प्रतिनिधि सुनील बीरा ने बताया कि गौवंश को दोनों समय बाजरे की नरई मशीन से काटकर डाली जाती है।

Previous articleकोरबा: गौठान में तड़प रहे मवेशी
Next articleमध्य प्रदेश के आदिवासियों को मिलेगी गाय-भैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here