अलवर। जिले के भिवाड़ी थाना की चोपांकी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट के आरोपितों में से एक स्थायी वारंट पर करीब 10 माह से फरार चल रहा था, जबकि अन्य आरोपी गोहत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. थानाध्यक्ष नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंदा की ढाणी सराय कला निवासी इरफान पुत्र असर खान एक कार से 4 गायों को गोहत्या के लिए हरियाणा ले जा रहा है. इस पर पुलिस ने तुरंत जाकर देखा कि एक व्यक्ति 4 मवेशियों को हरियाणा सीमा की ओर ले जा रहा है. पुलिस को देखते ही वह मवेशियों को छोड़कर भाग गया, पुलिस ने चारों मवेशियों को बाबा मोहन राम काली खोली धाम के गौशाला में छोड़ दिया. इस मामले में इरफान पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। एक पिकअप भी जब्त की है। इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी। इसी मामले में सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर शीतल खामपुर निवासी राजाराम उर्फ राजपाल (50) पुत्र जशवंत अहीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Previous articleभारतीय किसान संघ ने बनायी गौ आधारित जैविक खेती अभ्यास की योजना
Next articleबीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here